पीएम के आगमन के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन अलर्ट, ड्रोन सर्विलांस से हो रही निगरानी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर अलर्ट है। पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है। पीएम के कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों और वीआईपी मार्ग की ड्रोन सर्विलांस के जरिये निगरानी की जाएगी। वहीं चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की चूक न होने पाए। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ब्रीफिंग में मातहतों को कड़े निर्देश दिए हैं।
सीपी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी अपना आईडी कार्ड जरूर पहनें। जनसभा स्थल पर आने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जाए। यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा। अधिकारी अपने पास रस्से का उपयोग भीड़ नियंत्रण के लिए करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पीएम के आवागमन वाले संभावित रूट पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की जाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बहुत आवश्यक होने पर ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करेंगे। शहर के संवेदनशील स्थानों पर छतों पर जवानों की तैनाती की जाएगी।
कार्यक्रम में ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पर पहुंचे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात जनसमूह को संयमित तरीके से निकाला जाए। मार्ग व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी व अधिकारी अपने पास लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रखें। ताकि इसके जरिये सूचना प्रसारित की जा सके। ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।