महाकुंभ श्रद्धालुओं की सेवा में वाराणसी प्रशासन अलर्ट, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की सराहना, दिए निर्देश

मंत्री ने महाकुंभ के दौरान वाराणसी में श्रद्धालुओं के लिए की गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने 15-15 लाख श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद सुव्यवस्थित प्रबंधन किया, जिससे न केवल बाहर से आए भक्तों को सुविधा मिली, बल्कि स्थानीय लोगों को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
26 फरवरी तक अलर्ट मोड में रहेगा प्रशासन
मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 फरवरी तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। उन्होंने कहा कि पूर्णिमा स्नान तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचेंगे, विशेषकर महाराष्ट्र से, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे लोगों को दी बधाई
रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस सेवा भाव से उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहायता की, वह अनुकरणीय है। उन्होंने सभी से अपील की कि सेवा और अतिथ्य सत्कार की यह परंपरा आगे भी जारी रहनी चाहिए।
सफाई, शेल्टर हाउस और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर
मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर बनाए रखा जाए। साथ ही, शेल्टर हाउस की व्यवस्थाओं को मजबूत करने और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन में वाराणसी प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाए।