वाराणसी : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, ज्ञानवापी पहुंचे पुलिस कमिश्नर, देखी सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain) शुक्रवार को ज्ञानवापी पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने के बाद मुस्लिम पक्ष के विरोध को देखते हुए वाराणसी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है।
शुक्रवार की दोपहर जुने की नमाज से दो घंटे पहले ही कुछ नमाजी पहुंचने लगे। इस दौरान पुलिस पहले से मुस्तैद दिखी। कुछ लोगों को गेट से ही वापस लौटा दिया। वहीं पुलिस कमिशनर भी ज्ञानवापी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है। शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस के अनुभव के आधार पर ड्यूटियां लगाई गई हैं। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा ने बांसफाटक समेत अन्य इलाकों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।