वाराणसी : अपर सचिव ने किया निरीक्षण, आवासीय व व्यावसायिक भवनों का निर्माण रुकवाया

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में जोन-1 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा और प्रवर्तन दल ने वार्ड शिवपुर और सिकरौल क्षेत्रों में विभिन्न अनधिकृत निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। हरहुआ से सिंधौरा रोड तक रिंग रोड के दोनों ओर, हरहुआ से वरुणा नदी के दोनों ओर, और हरहुआ से अतुलानंद स्कूल होते हुए जेल रोड तक भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान निर्माण रुकवाकर अपर सचिव ने शमन के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान कुल 23 निर्माण स्थलों की जांच की गई, जिनमें से 03 प्रकरण सरसवां गांव, 01 कानूडीह, 02 दान्दूपुर, 01 भगवानपुर, 01 कोईराजपुर, 04 तरना, 02 भरलाई, 02 भगतपुर, 03 शिवपुर, 02 छोटा चुप्पेपुर, और 02 सेंट्रल जेल रोड पर थे। भवन स्वामियों द्वारा आवासीय और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए निर्माण कार्य चल रहे थे। अपर सचिव ने जोनल अधिकारी और टीम को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को तुरंत रोका जाए और इन निर्माणों के शमन (नियमों के अनुरूप वैधता दिलाने की प्रक्रिया) हेतु संबंधित भवन स्वामियों से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर शमन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों ने बताया कि विकास प्राधिकरण की ओर से अनधिकृत निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story