वाराणसी :  अपर पुलिस उपायुक्त ने जंसा थाना का लिया जायजा, मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल ने जंसा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में सफाई व्यवस्था, अभिलेखों और शस्त्रों का रखरखाव आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने मुकदमों से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

vns

अपर पुलिस उपायुक्त ने साफ-सफाई, शस्त्रों की सफाई, लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों/रिकार्डों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों व सीसीटीएनएस कक्ष का जायजा लिया। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने व पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर फिडिग करने हेतु निर्देशित किया। 

आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। समस्त विवेचकों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। आगामी 17/18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक-दिशा निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में थाना जंसा में सैनिक सम्मेलन भी आयोजित हुआ। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया। उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष जंसा व थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story