वाराणसी : सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त, देखी यातायात व्यवस्था, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
वाराणसी। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को शहर में प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन चौराहा से अर्दली बाजार, भोजूबीर होते हुए अंबेडकर चौराहा से आशियाना चौराहा तक भ्रमण कर यातायात व्यवस्था देखी। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
डॉ. चन्नप्पा ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और अतिक्रमण अभियान का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने और अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण में थाना प्रभारी कैंट और चौकी प्रभारी अर्दली बाजार एवं कचहरी भी उपस्थित रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी महाकुंभ के लिए वाराणसी की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।