वाराणसी : ताड़ीखाना से रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल गश्त पर निकले एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, सर्किल टीआई और थाना प्रभारियों को दी ये हिदायत

वाराणसी। आज वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और संवेदनशील परिस्थितियों पर नजर रखने के लिए ताडीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, आन्ध्रापुल से रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल गश्त कर निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों, यातायात नियमों के उल्लंघन और अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित सर्किल टीआई एवं थाना प्रभारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
डॉ. चन्नप्पा ने कहा, "शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
यह कदम वाराणसी में यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देखें तस्वीरें