वाराणसी : विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, पुलिस आयुक्त ने समीक्षा बैठक में मातहतों के कसे पेंच, दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वरूणा जोन की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी उपनिरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। पुलिस कमिश्नर ने यातायात व्यवस्था, विवेचनाओं के निस्तारण आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। 

vns

पुलिस आयुक्त ने कहा कि बिना नंबर वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। गाड़ियों के साथ जो पकड़ा जाए, उसे पूर्ण सत्यापन के बाद ही छोड़ा जाए। दरअसल, अपराधी आपराधिक घटनाओं में बिना नंबर की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

सुगम यातायात के लिए बारात में डीजे संचालक की जिम्मेदारी तय करने और एक तिहाई से अधिक सड़क पर बारात न लगने देने के निर्देश दिए। वांछित अपराधियों और पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड के समस्त पैरामीटर्स का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। 

vns

मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार, गंगा प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

Share this story