वाराणसी : शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं पर होगी कार्रवाई, जोनल अधिकारियों को दिए निर्देश

वाराणसी। विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में जोन-1 एवं जोन-2 की समीक्षा बैठक सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शमन शुल्क को लेकर चर्चा हुई। लंबित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें।
जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक शमन शुल्क के रूप में कुल 12,66,831.00 की राशि जमा हुई। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक अप्रैल माह से 9,78,24,669.00 की कुल शमन धनराशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार, जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा एवं विन्यास में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक शमन शुल्क के रूप में 13,53,405.00 तथा अप्रैल से अब तक 6,63,23,831.00 की कुल धनराशि जमा की गई।
अपर सचिव ने स्वीकृत शमन पत्रावलियों के बावजूद बकाया शमन शुल्क न जमा करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी प्रवर्तन एवं विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, सील प्रकरणों की जांच कर बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता देने और अधिकतम एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता विजय सिंह, प्रिया अग्रहरि, किरण सिंह, विनोद कुमार, रक्षित रघुवंशी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।