वाराणसी : रॉन्ग साइड और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, केंट पुलिस ने 5 वाहन किए सीज, 35 का चालान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रॉन्ग साइड में चल रहे वाहनों तथा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कैंट पुलिस ने पांच वाहनों को सीज कर दिया। वहीं 35 का चालान किया गया। कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही। 

अभियान के दौरान रॉन्ग साइड चलने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। केंट पुलिस ने नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर कुल 5 वाहनों को सीज किया, जबकि 35 वाहनों का चालान किया गया। इस कार्रवाई के तहत ₹96,500 की ऑनलाइन शमन शुल्क की वसूली की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना, आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आसपास भी विशेष निगरानी रखी गई। यहां नए उम्र के लड़कों और दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालकों की सघन चेकिंग की गई, ताकि नशे में वाहन चलाने और कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

Share this story