वाराणसी के एसीपी ट्रैफिक के बेटे की हादसे में मौत, लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट एसीपी ट्रैफिक के बेटे मंगलम श्रीवास्तव की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत हो गई। अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी एसीपी विकास श्रीवास्तव का इकलौता बेटा मंगलम श्रीवास्तव बेंगलुरु में रहकर एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहा था। 

बुधवार को मंगलम कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मंगलम की मौत हो गई। एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव के 23 वर्षीय इकलौते पुत्र मंगलम की बेंगलुरु में हादसे में मौत के बाद घर मे मौत की खबर सुनने बाद कोहराम मच गया। वह एमबीबीएस इंटर्न का छात्र था। बीते बुधवार को हादसे की जानकारी होने पर एसीपी बेंगलुरु गए हुए थे। 

शुक्रवार को लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से वाराणसी में उनके शुभचिंतकों और पुलिस महकमे में शोक की लहर ब्याप्त है। विकाश श्रीवास्तव लखनऊ के अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी के रहने वाले हैं। मंगलम ने 12वीं तक की पढ़ाई हजरतगंज स्थित मिशनरीज स्कूल से की थी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story