वाराणसी : घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल, सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लिए पैसे
वाराणसी। पिंडरा तहसील के कनियर गांव का लेखपाल विकास गुप्ता घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन की टीम उसे दबोचकर बड़ागांव थाने ले गई। वहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। लेखपाल ने सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर गंगा कला गांव ग्राम प्रधान से 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान गंगा कलां शशिकांत वर्मा ने शिकायत दी थी कि लेखपाल सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। बताया कि गांव की आराजी संख्या 706 रास्ता व 723 नाली पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा किया गया है। मामले की शिकायत के बाद संबंधित अधिकारियों ने लेखपाल विकास गुप्ता को सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया गया था। विकास लगातार इस कार्य में हीलाहवाली कर रहा था और सीमांकन के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था।
एंटी करप्शन की टीम के निर्देश पर पीड़ित ने लेखपाल को केमिकल लगे नोट दिए। पैसे लेते वक्त आसपास सादे वेश में मौजूद एंटी करप्शन की टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। पहले तो लेखपाल ने आनाकानी की। उसका हाथ धुलवाया गया तो लाल हो गया। एंटी करप्शन की टीम उसे पकड़कर बड़ागांव थाने ले गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।