वाराणसी: कैंट स्टेशन पर 7 लाख 66 हजार की नगदी के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने आयकर विभाग को दी जानकारी

cantt station
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने एक युवक को 7 लाख 66 हजार रुपए नगदी के साथ कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रेलवे पुलिस को पैसों के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त व पैसों के बारे में आयकर विभाग को जानकारी दे दी। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी रहे। 

जानकारी के मुताबिक, RPF के अधिकारी कैंट स्टेशन पर त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी  युवक पैसे लेकर कहीं भागने के फ़िराक में था। इसी दौरान उन्हें एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए उसकी चेकिंग की, तो उसके पास से बैग में भारी मात्रा में नगदी मिली। 

युवक पुलिस को उक्त पैसे के बारे में कोई भी जानकारी देने में असमर्थ था। वह इस पैसों को लेकर कहीं भागने के फ़िराक में था, इसी दौरान रेलवे पुलिस ने दबोच लिया। रेलवे के अधिकारियों ने इस प्रकरण से आयकर विभाग को सूचित किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामदर्शन कुमार मुंबई का रहने वाला है। 

आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह, एसआई देवचन्द्र यादव, एसआई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल इरशाद अली अंसारी, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार सिंह व कांस्टेबल सुयश कुमार शामिल रहे। 


 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story