वाराणसी: हाईवे पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने किया सड़क जाम

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
- घटना को लेकर हाईवे पर यातायात प्रभावित, दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय चौराहे के बगल में टोडरपुर गांव के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर रविवार की रात में लगभग 8 बजे मोहनसराय  से राजातालाब की ओर जाते समय हरसोस गांव निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय श्री प्रकाश कनौजिया नामक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

varanasi

घटना की सूचना पर रोहनिया तथा राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास मिली मोबाइल के आधार पर उसके परिवार वालों को सूचित किया गया। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

varanasi

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी अध्यापक रामबली कनौजिया के तीन बेटों में मृतक श्री प्रकाश कनौजिया दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। ये बनारस में गेल कंपनी में ड्यूटी करता था। ड्यूटी से घर वापस लौटते समय ट्रक से धक्का लगने के बाद असंतुलित होकर सड़क पर ट्रक के पहिए के नीचे सड़क पर गिर गया। ट्रक के पहिये से दबकर सिर कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। 

varanasi

घटना के बाद हाईवे पर गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों की हाईवे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जिससे हाईवे के दोनों तरफ लंबी कतार में वाहनों की लाइन लग गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story