वाराणसी : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को डंपर ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मोलनापुर गांव के पास वाराणसी–गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक आकाश निषाद को रौंद दिया। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

मृतक आकाश निषाद ढाका गांव निवासी कमल निषाद का इकलौता बेटा था। वह तीन बहनों का अकेला भाई था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को उठाने के लिए सेना में भर्ती होकर बेहतर भविष्य बनाना चाहता था। परिजनों के अनुसार, आकाश रोजाना साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान पहुंचता था, जहां अन्य युवकों के साथ सेना भर्ती की शारीरिक तैयारी करता था। मंगलवार सुबह भी वह दौड़ लगाते हुए मोलनापुर के पास पहुंचा ही था कि गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। 

आकाश के साथियों ने बताया कि उसकी दौड़ काफी अच्छी थी और उसे पूरा भरोसा था कि वह अग्निवीर भर्ती में चयनित हो जाएगा। परिवार को भी उससे बड़ी उम्मीदें थीं। वह न सिर्फ घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था, बल्कि बहनों की शादी की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर लेना चाहता था।

बताया गया कि आकाश के पिता कमल निषाद रोजगार की तलाश में दुबई गए हुए हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही वे फूट-फूटकर रो पड़े। घर में मातम पसरा हुआ है और मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और आकाश को एक मिलनसार, मेहनती और होनहार युवक बता रहे हैं। चौबेपुर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि फरार डंपर चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this story