वाराणसी : डूबते भाई और दोस्त को बचाने के लिए गंगा में कूदा युवक, डूबकर गई जान, परिवार में मचा कोहराम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के सिंहवार गांव में गंगा में डूब रहे भाई और दोस्त को बचाने के चक्कर में युवक खुद डूब गया। इससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही। 

चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहवार निवासी हलवाई सुरेंद्र उर्फ लकड़ू यादव का बेटा पवन अपने दोस्तों और चचेरे भाई के साथ गांव के हनुमान मंदिर परिसर में खेलने के बाद दोपहर को गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान पवन का दोस्त अशोक और चचेरा भाई गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए 12वीं कक्षा का छात्र पवन यादव (19) चचेरे भाई और दोस्त को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ा। 

परिजनों ने बताया कि पवन को तैराकी नहीं आती थी। इस वजह से गंगा में डूब गया।  तैराकी न आने के कारण वह खुद डूबने लगा। इस बीच कुंडा की ओर से एक मछुआरा नाव में सवार होकर मछली पकड़ने आ रहा था। उसने मौके की गंभीरता को समझते हुए अपनी नाव और जाल की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक और चचेरे भाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दुर्भाग्यवश, जब तक पवन को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान जा चुकी थी। यह खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। परिजन पवन की मौत से गहरे सदमे में हैं। सूचना मिलने पर चिरईगांव चौकी प्रभारी रोहित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।

Share this story