वाराणसी :  पूछताछ के लिए थाने बुलाई गई महिला ने खाया जहर, मौत, प्रेमी का दूसरी युवती से था संबंध 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महिला थाना  में पूछताछ के लिए बुलाई गई महिला ने जहर खा लिया। वह कोतवाली परिसर स्थित डीसीपी कार्यालय के सामने जमीन पर गिर पड़ी। उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद डीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के जांच के आदेश दिए। 

नले

चौबेपुर थाना के गोहरांव गांव निवासी पूजा यादव (28 वर्ष) को प्रेम संबंध विवाद में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। उसका गांव के ही युवक रोशन यादव से पिछले दो वर्षों से संपर्क था। हाल ही में रोशन एक अन्य युवती के संपर्क में भी आ गया था, जिसने महिला थाने में रोशन और पूजा के खिलाफ शिकायत दी थी। इसी मामले में शुक्रवार को पूजा थाने पहुंची थी।

 

पूजा के परिजनों का आरोप है कि महिला थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उस पर समझौते का दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं, पूजा को उल्टे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी भी दी गई। मानसिक रूप से टूट चुकी पूजा ने थाने से निकलते ही कोतवाली परिसर में जहर खा लिया।

 

घटना के बाद पुलिसकर्मी उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के दो बच्चे हैं, जिनमें एक चार साल का और दूसरा डेढ़ साल का है। वह अपने छोटे बेटे को लेकर थाने आई थी। पूजा की शादी वर्ष 2020 में भगवानपुर निवासी एक युवक से हुई थी जो नासिक में फल कारोबार करता है।

घटना के बाद कोतवाली थाना परिसर और महिला थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, आरोपी रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। महिला ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने रोशन यादव पर महिला को परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन कर रही है। 

Share this story