वाराणसी के कपिलेश्वर गली में भरभराकर गिरा दो मंजिला जर्जर मकान, बाल-बाल बचीं पार्षद कनक लता मिश्रा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलेश्वर गली में बुधवार को एक पुराना और जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना उस समय हुई जब बिंदु माधव वार्ड की पार्षद कनक लता मिश्रा उस गली से गुजर रही थीं। हादसे के वक्त वह माता ब्रह्मचारिणी मंदिर के दर्शन करके लौट रही थीं और जैसे ही मकान के पास पहुंचीं, इमारत भरभरा कर ढह गई।

vns

इस अप्रत्याशित घटना से पार्षद बेहद घबरा गईं और तत्काल स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। कनक लता मिश्रा ने बताया, "यह मेरा वार्ड नहीं है, लेकिन मैं दर्शन कर निकल रही थी। जैसे ही मकान के पास पहुँची, वह गिर पड़ा। अभी भी उस भयावह दृश्य की कल्पना से सिहरन हो रही है।"

vns

जानकारी के अनुसार, गिरा हुआ मकान नंबर K 29/9 पिछले कई वर्षों से खाली और खस्ताहाल अवस्था में था। इसके मालिक आशीष मल्होत्रा और उनका परिवार पिछले डेढ़ साल से किसी अन्य स्थान पर निवास कर रहे हैं। मकान का उपयोग बंद हो चुका था, लेकिन नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद इसे गिराया नहीं गया था।

vns

पड़ोसी कन्हैया लाल मल्होत्रा ने बताया कि आसपास के लोगों ने कई बार इस जर्जर इमारत को गिराने की मांग की थी, क्योंकि यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। उन्होंने बताया कि हमने नगर निगम को कई बार चेताया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आखिरकार आज दोपहर करीब चार बजे यह अचानक ढह गया, जिससे गली का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया ।

vns

घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और पार्षद ने मिलकर मलबे को हटाने की व्यवस्था करने की मांग की है। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। 

vns

vns

vns

vns
 

Share this story