वाराणसी : नजर उतारने के नाम पर किन्नर और उसके सथियों ने महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन 

्र
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नजर उतारने के नाम पर वाराणसी में किन्नर और उसके तीन साथियों ने महिला के गले की चेन पार कर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिला के होश उड़ गये। महिला के देवर ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए लालपुर पांडेयपुर थाने पर लिखित प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग करने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में टालमटोल कर रही है।  

शिवपुर कोईरान चमाव निवासी राजू पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर में तीन आदमी और एक किन्नर उनके घर आए। उसवक्त उनकी मां और भाभी ही घर पर थीं। किन्नर ने उनकी भाभी को नजर उतारने के नाम पर लाल मिर्च और चावल लेकर सिर के चारो ओर घुमाने लगा और पलक झपकते सोने की चेन और मंगलसूत्र को पार कर दिया। इसके बाद सभी चले गये। 

महिला को इस बात की जानकारी थोड़ी देर बाद हुई तो उसके होश उड़ गये। मारे डर के उसने ये बात किसी को नहीं बताई। शाम को जब राजू पटेल घर आया तो उसे इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद राजू ने लालपुर पांडेयपुर थाने पर पहुंचकर गुहार लगाई है।  पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। 

ं

Share this story