वाराणसी : अखरी पुलिस चौकी के पास दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, मची अफरातफरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखरी पुलिस चौकी के समीप बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तीन दुकानों में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि दुकानों में मौजूद परिवार और ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गए।

vns

ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानों का सामान बिखर गया और संरचना को भी क्षति पहुंची। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अखरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

माना जा रहा कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दुकान मालिकों ने नुकसान का आकलन करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।

Share this story