वाराणसी: गैंगरेप केस में अब तक कुल 14 गिरफ्तार, आरोपियों को तेजी से तलाश रही SOG, सात दिनों तक युवती से हुई थी दरिंदगी

घटना के बाद पुलिस की शुरुआती ढिलाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराजगी स्पष्ट रूप से जताई थी। इसके बाद पुलिस ने डीसीपी को हटा दिया था। मामले की जांच में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को मामले की जांच में लगाया गया है। SOG की टीम ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कुछ DVR भी जब्त किए हैं। इन फुटेज में पीड़िता की गतिविधियों के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिन्हें आगे की जांच में शामिल किया गया है। पुलिस की विशेष टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष आरोपियों तक भी जल्द पुलिस पहुंच जाएगी और फिर इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
आरोपी अनमोल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
घटना का मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता फिलहाल जेल में है। मंगलवार को उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, लेकिन पीड़िता के वकील द्वारा पक्ष प्रस्तुत करने के लिए समय मांगे जाने के कारण सुनवाई टाल दी गई। अब 21 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। अभियोजन पक्ष को न्यायालय द्वारा जवाब दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया मामले का संज्ञान
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से इस मामले की जानकारी ली और सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा था कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और इस तरह की घटना दोबारा न हो। इसके बाद से पूरे प्रशासनिक तंत्र में हलचल तेज हो गई थी।
पीड़िता का इलाज जारी
दुष्कर्म की शिकार युवती की हालत अब पहले से बेहतर है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स ने चिंता बढ़ा दी है। उसका हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव पाया गया है, जिससे साफ होता है कि लंबे समय तक उसे नशीली दवाओं के जरिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसे जॉन्डिस भी है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।
BHU ट्रामा सेंटर और IMS-BHU के डॉक्टरों को उसकी मेडिकल हिस्ट्री भेजी गई है। विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही आगे का इलाज तय होगा। संभावना है कि भविष्य में कई बार उसके मेडिकल सैंपल दोबारा लिए जाएंगे ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके। संक्रमण रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
सात दिनों तक दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंका
यह मामला 29 मार्च का है जब वाराणसी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ 23 युवकों ने सात दिनों तक बारी-बारी से गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसे नशीली दवाओं का सेवन कराकर बेहोशी की हालत में अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर 7 दिन बाद सड़क किनारे फेंक दिया। लड़की किसी तरह घर पहुंची, जहां दो दिन तक वह बेहोश रही। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।