वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, घूम-घूमकर बेच रहा था हेरोइन की पुड़िया
वाराणसी। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 6.50 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। तस्कर घूम-घूमकर हेरोइन की पुड़िया बेचता था। पुलिस उसके खिलाफ आवश्य़क विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने रविद्रपुरी पुलिया से पुराना डाकखाना गली होते हुए संकटमोचन मंदिर मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर बुधवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6.50 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्रीप्रकाश उपाध्याय निवासी ग्राम कोघरी, पोस्ट दरौली, थाना भभुआ, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लंका में मु.अ.सं. 30/2026, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दयाशंकर द्वारा की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह हेरोइन को छोटी-छोटी पुड़ियों में तैयार कर 100 से 150 रुपये में बेचता था और इसी से अपना जीवन-यापन करता था। पुलिस को देखकर वह घबराकर भागने की कोशिश करने लगा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल गुलाबचंद यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह और पद्माकर अवस्थी शामिल रहे।

