वाराणसी : कोचिंग से लौट रही छात्रा को डंपर ने रौंदा, मौत, बाल-बाल बची सहेली
वाराणसी। बड़ागांव थाना के हरहुआ चौराहा के समीप कोचिंग से लौट रही साइकिल सवार छात्रा को डंपर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखकर सहेली बेहोश हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बड़ागांव थाना के भटौली गांव निवासी नेहा पटेल (20) भोजूबीर में कोचिंग पढ़ने जाती थी। कोचिंग पढ़कर वह साइकिल से वापस घर लौट रही थी। उसकी सहेली प्रीति कन्नौजिया भी दूसरी साइकिल से साथ चल रही थी। जैसे ही वह हरहुआ चौराहा के समीप पहुंची, तभी तेज रफ्तार डंपर उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में प्रीति बाल-बाल बच गई। अचानक हुए हादसे को देखकर वह बेहोश हो गई। आसपास के लोग उसे उठाकर सड़क किनारे ले आए। कुछ देर बाद उसे होश आया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। नेहा अपनी मां का इकलौता सहारा थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई दीपचंद मुंबई में नौकरी करता है। नेहा मां के साथ अकेली रहती थी। उसकी मौत से मां को गहरा सदमा लगा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।