मान मंदिर घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलटी, मचा हड़कंप, एक दर्जन से ज्यादा यात्री थे सवार, टला बड़ा हादसा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मान मंदिर घाट के सामने उसे समय हड़कंप मच गया जब एक बड़ी नाव छोटी नाव को टक्कर मार दिया। जिससे छोटी नाव पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस नाव में लगभग 12 से 13 लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री नाव पर बैठने से पहले लाइफ जैकेट पहन रखे थे। जैसे ही टक्कर लगी पास में जा रहे दूसरी बड़ी नाव से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को छोटी नाव से बचकर बड़ी नाव में बैठा लिया गया। इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

ganga accident

घटना की सूचना के बाद मौके पर जल पुलिस प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। छोटी नाव अस्सी घाट के रहने वाली बताई जा रही थी। वही नाव पर बैठे लोगों ने बताया कि नाव पर महिलाएं और बच्चे की संख्या कम थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित है और मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस पहुंच गई थी। वही एनडीआरएफ और जलपरी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और छोटी नाव को निकालने का प्रयास जारी है।

ganga accident

बता दें कि लाइव वीएनएस न्यूज़ लगातार अपने समाचार के माध्यम से लोगों को आगाह करते आया है कि नाव पर बैठने से पहले लाइफ जैकेट जरूर पहनें। इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया था। जिसका असर आज देखने को भी मिल रहा है। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने इस समाचार को काफी गंभीरता से लिया और नाविक समाज के साथ कई बार मैराथन बैठक भी किया। 

ganga accident

इतना ही नहीं लाइफ जैकेट नहीं पहनने के बाद कई नागरिकों के ऊपर जुर्माना और नावों को सीज की कार्रवाई भी की गई। एडीसीपी काशी जोन टी. सरवणन ने बताया कि लगभग 12:00 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी, मान मंदिर घाट के सामने कोई नाव पलट गई है। एनडीआरएफ जलपरिक अधिकारी लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 18 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

ganga accident

5 बजे के बाद गंगा में नहीं चलेंगी नावें

वाराणसी में नाव हादसा को देखते हुए चप्पू बोट को बंद कर दिया गया है, वह पुलिस ने इसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है. ताकि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शाम 5 बजे के बाद गंगा सभी प्रकार की नावों का संचालन बंद करने का आदेश दिया है। 

ganga accident

ganga accident

ganga accident

देखें वीडियो -


 

Share this story