मान मंदिर घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलटी, मचा हड़कंप, एक दर्जन से ज्यादा यात्री थे सवार, टला बड़ा हादसा
वाराणसी। मान मंदिर घाट के सामने उसे समय हड़कंप मच गया जब एक बड़ी नाव छोटी नाव को टक्कर मार दिया। जिससे छोटी नाव पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस नाव में लगभग 12 से 13 लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री नाव पर बैठने से पहले लाइफ जैकेट पहन रखे थे। जैसे ही टक्कर लगी पास में जा रहे दूसरी बड़ी नाव से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को छोटी नाव से बचकर बड़ी नाव में बैठा लिया गया। इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर जल पुलिस प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। छोटी नाव अस्सी घाट के रहने वाली बताई जा रही थी। वही नाव पर बैठे लोगों ने बताया कि नाव पर महिलाएं और बच्चे की संख्या कम थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित है और मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस पहुंच गई थी। वही एनडीआरएफ और जलपरी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और छोटी नाव को निकालने का प्रयास जारी है।

बता दें कि लाइव वीएनएस न्यूज़ लगातार अपने समाचार के माध्यम से लोगों को आगाह करते आया है कि नाव पर बैठने से पहले लाइफ जैकेट जरूर पहनें। इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया था। जिसका असर आज देखने को भी मिल रहा है। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने इस समाचार को काफी गंभीरता से लिया और नाविक समाज के साथ कई बार मैराथन बैठक भी किया।

इतना ही नहीं लाइफ जैकेट नहीं पहनने के बाद कई नागरिकों के ऊपर जुर्माना और नावों को सीज की कार्रवाई भी की गई। एडीसीपी काशी जोन टी. सरवणन ने बताया कि लगभग 12:00 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी, मान मंदिर घाट के सामने कोई नाव पलट गई है। एनडीआरएफ जलपरिक अधिकारी लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 18 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

5 बजे के बाद गंगा में नहीं चलेंगी नावें
वाराणसी में नाव हादसा को देखते हुए चप्पू बोट को बंद कर दिया गया है, वह पुलिस ने इसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है. ताकि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शाम 5 बजे के बाद गंगा सभी प्रकार की नावों का संचालन बंद करने का आदेश दिया है।



देखें वीडियो -

