वाराणसी नगर निगम के सुजाबाद वार्ड में कोटेदार कर रहा राशन में घालमेल, राशन लेने को लगती है लंबी लाइन
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम वार्ड नं 48 सुजाबाद से राशन के घालमेल की खबर सामने आई है। यहां कोटेदार स्वयं गरीबों के राशन में धांधली कर रहा है। इसे लेकर खाद्य विभाग से शिकायत दर्ज कराई गयी है।
जानकारी के मुताबिक, सुजाबाद वार्ड में सरकारी गल्ले की 4 दुकानें हैं। इन 4 दुकानों में से एक दुकान कोटेदार गोपाल गुप्ता की है। खाद्य विभाग से की शिकायत में बताया गया है कि गोपाल आए दिन राशन में धांधली करता है। हर महीने राशन लेने के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगती है, लेकिन 90 प्रतिशत महिलाओं को भी ढंग से राशन नहीं मिल पाता है।
इतना ही नहीं, राशन वितरित करते समय यह इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर राशन के जगह बाट रख देता है। जिससे कि वजन पूरा हो जाए और जनता को कम राशन देता है।
इस सम्बन्ध में पार्षद शांति देवी ने बताया कि उनके ओर से इसकी कई बार शिकायत खाद्य इंस्पेक्टर को की गयी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। खाद्य विभाग के ओर से इस तरह की लापरवाही पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।