वाराणसी : बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार, एक फरार, पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने के मामले में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को मेंहदीगंज अंडरपास के पास से पकड़ा। उसके पास से मंगलसूत्र लॉकेट और बाइक बरामद की गई। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
15 जुलाई को भिखारीपुर गांव में 60 वर्षीय तुलसा देवी समरसेबल पर स्नान कर रही थीं। आरोपियों ने पहले पास की दुकान से बिस्किट खरीदे और महिला के गले में मंगलसूत्र देखकर लूट की योजना बनाई। बाद में एक आरोपी ने गले पर कीड़ा होने का बहाना बनाकर महिला का ध्यान भटकाया और मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। शोर मचाने पर पीड़िता के पति ने पीछा किया, लेकिन दोनों फरार हो गए।
पुलिस ने एसीपी राजातालाब की निगरानी में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दबोचा। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान पंकज यादव उर्फ लालू, निवासी बभनियाव (राजातालाब) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पंकज यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ वाराणसी के मिर्जामुराद, जंसा, रोहनिया और लोहता थानों में 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, ठगी, चोरी और गंभीर धाराओं में केस शामिल हैं।

