वाराणसी : जैतपुरा थाने से लॉकअप का ताला तोड़कर फरार बंदी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में लगी गोली
वाराणसी। पिछले दिनों जैतपुरा थाना के लॉकअप का ताला तोड़कर बंदी इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

मुठभेड़ की सूचना के बाद डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जैतपुरा पुलिस को लॉकअप से फरार बंदी इरशाद के बारे में सूचना मिली। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर ली। उस दौरान पुलिस को देखकर बदमाश ने टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जैतपुरा पुलिस ने एक आपराधिक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लॉकअप में बंद किया था। उस दौरान बंदी लॉकअप का ताला तोड़कर फरार हो गया था। पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

