वाराणसी : गंगा में डूबने से श्रद्धालु की मौत, महाराष्ट्र से काशी भ्रमण पर आया था पर्यटकों का दल

वाराणसी। काशी दर्शन को आए एक पर्यटक की मंगलवार को गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकुंद (54) पुत्र मुरलीधर, निवासी गांव ईसार बाड़ी, जिला संभाजी नगर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
सोमवार रात महाराष्ट्र से 54 लोगों का एक दल काशी भ्रमण के लिए पहुंचा था। मंगलवार सुबह दल के 14 सदस्य सात पुरुष और सात महिलाएं नाव से गंगा पार रेती की ओर स्नान के लिए गए। इसी दौरान स्नान करते समय मुकुंद गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास के बाद मुकुंद के शव को पानी से बाहर निकाला गया। बताया गया कि यह तीर्थ यात्रा महाराष्ट्र से शुरू हुई थी, जिसमें प्रयागराज में स्नान के बाद काशी दूसरा पड़ाव था। घटना से पर्यटक दल में शोक की लहर दौड़ गई।
मुकुंद अपने पीछे पत्नी वैशाली, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। गांव में रहकर मुकुंद टायर पंचर की छोटी-सी दुकान चलाते थे।