वाराणसी: फूलपुर में 7.85 करोड़ से बनेगा थाने का नया भवन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, पुलिस कमिश्नर ने किया भूमि पूजन
नए थाना भवन का निर्माण 7.85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और सरकार की "स्मार्ट पुलिसिंग" पहल को बढ़ावा देगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह भवन न केवल पुलिसकर्मियों के लिए एक बेहतर कार्यक्षेत्र प्रदान करेगा, बल्कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भवन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, महिला सहायता कक्ष, डिजिटल रिकॉर्ड सिस्टम, प्रशासनिक कक्ष, और कार्यालय जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा, भवन निर्माण के साथ ही ग्रीन बेल्ट के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा।

भूमि-पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस पहल को वाराणसी की "स्मार्ट पुलिसिंग" प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

