वाराणसी : शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर विस्फोट, मची अफरातफरी

वाराणसी। शहर के गायत्रीनगर स्थित कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे आग पूरे परिसर में फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि कोहिनूर प्रिंटर्स में शादी के कार्डों की छपाई का ऑर्डर था और 100 से अधिक लोगों के कार्ड छपकर तैयार थे, जो आग में पूरी तरह जल गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।