वाराणसी : शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर विस्फोट, मची अफरातफरी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के गायत्रीनगर स्थित कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे आग पूरे परिसर में फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।

vns

आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

vns

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि कोहिनूर प्रिंटर्स में शादी के कार्डों की छपाई का ऑर्डर था और 100 से अधिक लोगों के कार्ड छपकर तैयार थे, जो आग में पूरी तरह जल गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

vns

Share this story