वाराणसी : सिगरा में देर शाम शॉर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वाराणसी। सिगरा पेट्रोल टंकी के ठीक सामने स्थित मुफ़्ती शो-रूम की दूसरी मंजिल पर बने लिप्स एंड लापेज नामक ब्यूटी पार्लर में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई। पार्लर की मालकिन वंदना सिंह के अनुसार, आग लगने का कारण सम्भवतः शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पार्लर का पूरा इंटीरियर, फर्नीचर और हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ऊपर मौजूद दो लोग घबराहट में सीढ़ियों से दौड़कर तीसरी मंजिल की ओर भागे और शो-रूम की छत पर जाकर फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिगरा संजय मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे रहे।

चीफ फायर ऑफिसर वाराणसी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दो फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ भेजी गईं। आग तीसरी मंजिल पर स्थित ब्यूटी पार्लर में लगी थी और लोगों के फंसे होने की सूचना पर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर पहुंचाया गया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपनी इमारत का इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट अवश्य कराएं, अग्निशमन उपकरण लगवाएँ और उनका सही प्रशिक्षण लें। उन्होंने यह भी बताया कि जांच की जाएगी कि संबंधित पार्लर में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और फायर टीम ने राहत की कार्रवाई पूरी कर क्षेत्र में स्थिति सामान्य की।

