वाराणसी : असलहे और चाकू के दम पर भोर में दूध विक्रेता से 5 लाख लूटने वाले दोपहर में धराए, 1.68 लाख नकदी और कागजात बरामद, पुलिस टीम को 25 हजार इनाम
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में लूट की एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज सात घंटे में खुलासा करते हुए दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों किशोरों ने तमंचे और चाकू के बल पर अमूल दूध के एक विक्रेता से करीब 5 लाख रुपये की लूट की थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1,68,907 रुपये नगद, चेकबुक, साइन किया हुआ चेक, पेन ड्राइव, बीमा पॉलिसी की रसीद सहित अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने इतने कम समय में लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की।
कुंडीगढ़ निवासी एक अमूल दूध विक्रेता ने थाना चौक पर सूचना दी कि सोमवार सुबह लगभग 4:30 से 5:00 बजे के बीच दो किशोर दुकान पर पहुंचे और बंदूक व चाकू दिखाकर शनिवार और रविवार की बिक्री का कलेक्शन, जिसे सोमवार को बैंक में जमा करना था, लूटकर फरार हो गए। बैग में नकदी के साथ बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज, चेक और पेन ड्राइव भी मौजूद थे। जाते समय दोनों ने धमकी दी कि यदि रिपोर्ट किया तो जान से मार देंगे।
सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान को जांच सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात घंटे के भीतर सूरज कुंड के पास से दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए किशोरों के पास से लूटी गई नकदी के अलावा 1 चेकबुक, 1 हस्ताक्षरित चेक, 2 बैंक ऑफ बड़ौदा की चेक पर्चियां, बीमा पॉलिसी की रसीदें, विजिटिंग कार्ड, विक्रय रसीद, दुकान की चाबियां आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, मनीष सिंह, आलोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, मदन कुमार और मुरारी यादव शामिल रहे।

