वाराणसी : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर जाल में फंसाया, पैसे दोगुना करने का लालच देकर युवक से 17 लाख की ऑनलाइन ठगी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर (राने गांव) निवासी एक युवक से ऑनलाइन माध्यम से 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पैसे दोगुना करने का लालच देकर की गई इस साइबर ठगी के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भुक्तभोगी विशाल यादव निवासी खालिसपुर राने (मिर्जामुराद) की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान जालसाज ने खुद को भरोसेमंद बताते हुए “सप्पोयर बेटिंग” नामक एक थर्ड पार्टी ऐप की जानकारी दी। उसने दावा किया कि इस ऐप पर निवेश करने से रकम कम समय में दोगुनी हो जाती है।

जालसाज की बातों में आकर विशाल ने पहले चरण में ऑनलाइन एक लाख रुपये निवेश किए। कुछ ही समय में ऐप पर करीब 60 हजार रुपये का मुनाफा दिखने लगा, जिससे उसका भरोसा और मजबूत हो गया। इसके बाद विशाल ने किस्तों में लगातार पैसे लगाते हुए कुल करीब 17 लाख रुपये ऐप में ट्रांसफर कर दिए।

हालांकि, जब विशाल ने अपनी जमा की गई रकम निकालने की कोशिश की तो ऐप अचानक काम करना बंद कर गया। इसके साथ ही जिस इंस्टाग्राम आईडी से बातचीत हो रही थी, वह भी डिलीट हो गई और जालसाज का मोबाइल नंबर बंद आने लगा। तब जाकर विशाल को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने रविवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 66बी आईटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद से ठग की पहचान और पैसे की ट्रांजैक्शन से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले किसी भी लालच भरे ऑफर से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल किसी अनजान ऐप या व्यक्ति पर भरोसा न करें। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share this story