वाराणसी : पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे और पाइप से पीट-पीटकर युवक को मार डाला, शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे आरोपित

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुरानी रंजिश में चार आरोपितों ने डंडे और पाइप से पीट-पीटकर युवक की हत्या की थी। चारों आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों को घटनास्थल लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर के ओमनगर कॉलोनी स्थित मकान से पकड़ा। चारों शव को कार की डिक्की में डालकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। पुलिस आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। एडीसीपी नीतू ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी। 

 

पुलिस ने गाजीपुर के सैदपुर थाना के खजुहां हालपता प्लाट नंबर 311 रमदत्तपुर निवासी वैभव कुमार राय, खजुहां व हालपता चंदुआ छित्तूपुर निवासी अभिषेक राय, चंदुआ छित्तूपुर निवासी अनुज सिंह और बलिया के नरही थाना के पिपरा कला निवासी सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गाजीपुर के सैदपुर थाना के खजुरा गांव निवासी रंजन मौर्या को लाठी-डंडे और पाइप से काफी मारा था। इसके चलते उसकी मौत हो गई। एडिशनल डीसीपी नीतू ने बताया कि रंजन से चारों की दोस्ती-यारी थी। सभी रमदत्तपुर में जयराम के मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ और चारों आरोपितों ने पीटकर रंजन को मार डाला। घटना एक दिन पहले की है। आरोपित शव को कार की डिग्गी में भरकर एक दिन तक घूमते रहे। 

नले

घटना के बाद चारों कार की डिक्की में भरकर लाश को ठिकाने लगाने जा रहे थे। उसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और चारों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना के बाद मृतक के पिता राजेंद्र मौर्या लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचे। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपित वैभव राय का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है। वहीं 6 मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा, पाइप, कार और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे, उमेश कुमार राय, महेश मिश्रा, आदित्य सेन सिंह, कांस्टेबल जयश्री यादव, मनीष तिवारी, सूरज तिवारी शामिल रहे।

 

Share this story