वाराणसी :  बेटी को रोकने पर विरोध किया तो मनबढ़ युवकों ने एलआईयू इंस्पेक्टर पर किया हमला, ईंट से मारकर सिर फोड़ा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड की ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में मनबढ़ युवकों ने स्कूटी सवार युवती को रोका। विरोध करने पर युवती के पिता, एलआईयू इंस्पेक्टर विनय मोहन पाठक पर ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावर को पकड़ लिया गया, जिसे भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

लंका की साकेतनगर कॉलोनी निवासी एलआईयू इंस्पेक्टर विनय मोहन पाठक अपनी बेटी और बेटे के साथ मानस नगर कॉलोनी से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनकी बेटी स्कूटी चला रही थी, जबकि विनय अपने बेटे के साथ बाइक पर थे। ब्रह्मानंद कॉलोनी में एल-वन कोचिंग के पास एक युवक ने उनकी बेटी की स्कूटी रोक दी। विनय ने कारण पूछा तो पीछे से आए दो अन्य युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। एक हमलावर ने ईंट से विनय पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने एक हमलावर, दीपक कुमार (नेवादा, बिहार) को पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने विनय की तहरीर पर केस दर्ज किया।

दुर्गाकुंड, कबीरनगर और आसपास की कॉलोनियों में शोहदों का आतंक चरम पर है। इस क्षेत्र में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग संस्थाएं और एक नामी कॉन्वेंट स्कूल हैं, जहां हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। कई छात्र आसपास के हॉस्टलों में रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शोहदे कोचिंग से आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं और मारपीट करते हैं। लोगों ने प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

Share this story