वाराणसी : पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, लूट की घटना में था वांछित, पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस ने अपराध पर लगाम कसते हुए सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोमती ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी की राजातालाब थाने की पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से 25,000 के इनामी वांछित अपराधी विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया। विकास सिंह को उसके मामा के घर, ग्राम बलुआ गोपपुर, थाना चोलापुर से दबोचा गया। लूट की घटना में उसकी तलाश थी। 

28 अप्रैल को विकास सिंह ने अपने भाई राहुल उर्फ विशाल और एक अन्य व्यक्ति विशाल गुप्ता के साथ मिलकर रमेश कुमार सिंह पर सुनसान बगीचे में लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल रमेश से दो मोबाइल फोन और 50,000 नगद लूट लिए गए थे। पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि यह अपराध उन्होंने पैसों के लालच में मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था।

विकास सिंह पर चोरी, लूट, मारपीट और आईटी एक्ट समेत कुल 7 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2017 से 2025 तक के मुकदमे शामिल हैं जो विभिन्न थानों राजातालाब, रोहनिया, मिर्जामुराद और सारनाथ में दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त HS परेड से अनुपस्थित था, जिसके कारण उस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था और एक विशेष टीम उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मच गई है।

Share this story