वाराणसी : वाहन चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की 4 बाइकें बरामद, सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों को बनाते थे निशाना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की गईं। पुलिस थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। शातिर वाहन चोर सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। 

शिवपुर पुलिस टीम अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सटीक सूचना के आधार पर तरना फ्लाईओवर के पास से तीन शातिर वाहन चोरों त्रिलोकी गौतम पुत्र रामजतन गौतम निवासी विशुनपुर मझवारा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, योगेन्द्र कुमार गौतम पुत्र यशवन्त कुमार गौतम निवासी चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। वहीं उनकी निशानदेही पर गोविंदा गौतम पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने थाने लाकर तीनों से पूछताछ की। इस दौरान त्रिलोकी गौतम व योगेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि हम लोग दोस्त हैं। 11 अगस्त की दोपहर में शान्तिनगर कालोनी शिवपुर से एक हॉस्पिटल के सामने से एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस चोरी की थी। मोटरसाइकिल चोरी करके अपने साथी गोविंदा गौतम पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को बेचने के लिये उसके घर पर छुपाया है। इसके अलावा दो और चोरी की गाड़ियां बेचने के लिये उसी के घर पर छिपाया है। दोनों अभियुक्तों साथ में लेकर गोविन्दा गौतम के घर पहुंचकर गोविन्दा गौतम से पूछताछ की गयी तो बताया कि त्रिलोकी गौतम और योगेन्द्र कुमार गौतम मेरे दोस्त हैं, ये लोग तीन मोटरसाइकिल चोरी करके मेरे घर लाकर छिपा दिये हैं, तीनों मोटरसाइकिलें मेरी मड़ई में खड़ी हैं। पुलिस ने शातिर चोरों की निशानदेही पर चोरी की 4 बाइकें बरामद की। 


अभियुक्त त्रिलोकी गौतम और योगेंद्र गौतम के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में शिवपुर थाने के एसआई चन्द्रभूषण, प्रवीण कुमार मिश्र, गौरव सिंह, प्रशिक्षु दरोगा नितिन सिंह, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्या, संजीत कुमार शर्मा और ज्ञानेन्द्र यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story