वाराणसी : भेलूपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोरों का गिरोह, 6.50 लाख नकदी और जेवरात बरामद
वाराणसी। अपराध नियंत्रण और चोरी की घटनाओं के खुलासे के क्रम में भेलूपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंद मकान में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त गहनों को बेचकर प्राप्त 6,50,000 नकद तथा भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी और उनकी टीम को सूचना मिली कि शातिर चोरों का गिरोह अस्सी इलाके में मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर अस्सी पुलिया क्षेत्र से एक बाल अपचारी और तीन शातिर चोरों को पकड़ा। गिरफ्तार चोरों की पहचान भगवानपुर निवासी अभिषेक राजभर उर्फ केतून राजभर, बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर और नगवां करण सोनकर के रूप में हुई।
इन अभियुक्तों ने भेलूपुर क्षेत्र में एक बंद मकान का दरवाजा और अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सोने-चांदी के गहने और 10,000 नकद की चोरी की थी। मामले में मुकदमा संख्या 243/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत भेलूपुर थाने में दर्ज किया गया था। अभियुक्तों के पास से सोने के दो कंगन, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, 4 सोने के टप्स, एक काली मोती वाला मंगलसूत्र, एक नथुनी, एक चांदी की करधनी, 10 चांदी की पायल, एक चांदी की चेन, दो चांदी की बिछिया, दो छोटे चांदी के कंगन, एक चांदी की मछली और नकद 6.50 लाख रुपये बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही चोरी, लूट और हिंसा से संबंधित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। विशेष रूप से बाबू सोनकर पर भेलूपुर, लंका और सिगरा थानों में दर्ज कुल 11 मुकदमों का लंबा आपराधिक इतिहास है। वहीं अभिषेक राजभर पर भी 6 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। 17 वर्षीय बाल अपचारी पर भी चोरी के 2 मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफलता में थाना भेलूपुर की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, चौकी प्रभारी अस्सी उपनिरीक्षक पार्थ तिवारी, उपनिरीक्षक आयुष पांडेय, उपनिरीक्षक हिमांशु मिश्रा, कांस्टेबल सुमित शाही और सूरज भारती शामिल थे।

