वाराणसी : बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए खड़ी कर दी पांच मंजिला बिल्डिंग, विकास प्राधिकरण ने किया सील 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में जोन-03 के वार्ड दशाश्वमेध अंतर्गत मदनपुरा क्षेत्र में भवन संख्या डी/322 में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए गए पांच मंजिला निर्माण को सील कर दिया गया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

अवैध निर्माण ओनैदुल रहमान, अबु ताहिर एवं अहमद साबिर द्वारा किया जा रहा था। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के प्रावधानों के विरुद्ध पाया गया, जिसके चलते प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया। जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश, प्रवर्तन दल, समस्त सुपरवाइजर एवं स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। 

विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पहले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं। बिना अनुमति निर्माण करने पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this story