वाराणसी : चौक के आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में लगी आग, मची अफरातफरी, कई श्रद्धालु झुलसे
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के संकठा माता मंदिर के पास स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात आरती के दौरान आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में नौ श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना है। सभी को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पुलिस और बाइक दमकल मौके पर पहुंचा। पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
लोगों ने बताया कि सावन की पूर्णिमा पर हर साल यहां विशेष श्रृंगार और पूजन होता है। इस बार मंदिर व परिसर को रूई से सजाया गया था। रात में सप्तऋषि आरती के दौरान सजावट में लगी रूई में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही सेकेंड में विकराल रूप ले लिया। उस समय मंदिर में पुजारी समेत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आग लगते ही अफरातफरी मच गई। लोग भागकर किसी तरह बाहर निकले। इसी दौरान बच्चों समेत कई लोग आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गए। सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की बाइक दमकल मौके पर पहुंची। पानी डालकर धधक रही रूई की आग पर काबू पाया गया।

