वाराणसी : नशे में धुत युवक ने कार से कई लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदमपुर। कोतवाली के लोहटिया और जैतपुर क्षेत्र से गुजरते हुए आदमपुर के छितनपूरा इलाके में 35 वर्षीय अविनाश सिंह ने नशे की हालत में अपनी सुजुकी XL6 कार (BR 01 PM 4437) से कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया, जिन्होंने गुस्से में आकर आरोपी की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी अविनाश सिंह को हिरासत में लेकर आदमपुर चौकी ले गई। घटना में हनुमान फाटक निवासी इशराक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पैर टूट गया। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी की कार से एक तलवार जैसी वस्तु और एक खतरनाक पिटबुल कुत्ते को भी बरामद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत युवक की लापरवाही से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक का नाम अविनाश सिंह है, जो मूलत: बिहार का है। वह बिहार से यहां शराब पीने के लिए आया था। काफी नशे में होने के चलते वह फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थ, उससे पूछताछ की जा रही है।

आदमपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच कर रही है।


