वाराणसी: चित्रगुप्त मंदिर में 25 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ सामुदायिक हाल, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को वार्ड रमरेपुर क्षेत्र अंतर्गत पहड़िया में विधायक निधि सत्र से बने सामुदायिक हाल का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक हाल चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से जनसुविधा के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।

vns

लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस सामुदायिक हाल के निर्माण से मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय निवासियों को बड़े आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों और अन्य सामूहिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जिससे हर व्यक्ति को लाभ मिल सके।

vns

इस मौके पर स्थानीय पार्षद संजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, गुलाब चंद्र श्रीवास्तव, लोकेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, अजीत चंद्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव और सौरभ श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

vns
 

Share this story