वाराणसी : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को पकड़ा, काफी दिनों से थी तलाश 

780
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती ज़ोन अंतर्गत थाना कपसेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी गोवध तस्करी के आरोपी विशाल यादव उर्फ शनि यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। 

विशाल यादव पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद यादव, निवासी ग्राम सकलपुर, थाना कपसेठी को लंबे समय से पुलिस तलाश रही थी। गिरफ्तारी के समय वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में विशाल यादव ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा था, जो अपने भाई पंकज यादव, मित्र शशिकान्त सिंह उर्फ विक्की, अजय यादव और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर गौवंशीय पशुओं की तस्करी करता था। ये लोग ट्रकों के जरिए पशुओं को बिहार ले जाकर ठेकेदारों को बेचते थे। वहां पशुओं को काटकर उनका मांस और खाल बेचा जाता था और उससे होने वाली कमाई को अभियुक्त आपस में बांटते थे।

विशाल ने यह भी बताया कि इसी गिरोह के अन्य सदस्य पंकज यादव और शशिकांत सिंह को पहले ही 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी के डर से वह फरार चल रहा था। विशाल यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह वर्ष 2021 में दर्ज मु0अ0सं0 0055/2021 में कई गंभीर धाराओं में नामजद रहा है, जिसमें मारपीट, दंगा और धमकी देने के आरोप शामिल हैं।

Share this story