वाराणसी : प्लॉट देने के नाम पर सात लाख की ठगी, साइन सिटी कंपनी के सीएमडी और एमडी पर मुकदमा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट कंपनी के सीएमडी, एमडी और एक एजेंट के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कैंट थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्लॉट देने का वादा कर फरियादी से सात लाख रुपये हड़प लिए गए।

अर्दली बाजार, डिठौरी महल निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। मनीष ने आरोप लगाया कि कंपनी के एजेंट कुबेर नगर कॉलोनी, अनौला निवासी सुभाष दुबे ने उन्हें और उनके पिता लक्ष्मी नारायण को "आशिकाना प्रोजेक्ट" के तहत प्लॉट देने का भरोसा दिलाया। इसके लिए दिसंबर 2018 और मई 2019 के बीच सात लाख रुपये लिए गए।

मनीष का कहना है कि पैसे देने के बाद जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए कहा, तो सुभाष ने कंपनी के करेली, प्रयागराज निवासी सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम का हवाला देते हुए उन्हें गुमराह किया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर मनीष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कैंट थाने में साइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम और एजेंट सुभाष दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share this story