वाराणसी: इंडिगो विमान में बम की सूचना से हड़कंप, जांच में मिली यह वस्तु, पुलिस ने कनाडाई युवक को गिरफ्तार किया
सूचना मिलते ही पायलट ग्रुप ने यात्री से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान निशांत ने न केवल अभद्रता की, बल्कि जांच में सहयोग भी नहीं किया। इसके बाद क्रू मेंबर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। विमान को वापस सिक्योरिटी ग्राउंड पर लाकर खड़ा किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरी तरह से जांच की गई। जांच में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा कारणों से शनिवार की उड़ान निरस्त कर दी गई।
मौके पर पहुंचे बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह ने आरोपी यात्री निशांत को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए फूलपुर थाने भेजा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ के बाद निशांत के खिलाफ बम की झूठी सूचना देकर दहशत फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई।
रद्द की गई उड़ान में फंसे 155 यात्रियों को रविवार सुबह 7:35 बजे दूसरी उड़ान के जरिए वाराणसी से बेंगलुरु भेजा गया। इस घटना के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को कुशलतापूर्वक संभाला।
इस संबंध में डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने बताया कि बम की सूचना देने वाले कनाडाई यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कनाडा हाई कमिशन को भी सूचित किया जाएगा।

