वाराणसी : व्यापारी से 34 लाख की ठगी, पेंट्रीकार का काम दिलाने के नाम पर दिया झांसा

वाराणसी। लहरतारा निवासी व्यापारी सोनू तिवारी से पेंट्रीकार का ठेका दिलाने का झांसा देकर 34 लाख 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप कृष्णा इंटरप्राइजेज के प्रबंधक जितेंद्र चौहान पर लगा है, जो मूल रूप से मैनपुरी के नागला जुला का रहने वाला है और लखनऊ के कृष्णा नगर में रहता है।
सोनू तिवारी ने बताया कि जनवरी 2025 में जितेंद्र चौहान से उनकी मुलाकात हुई थी। जितेंद्र ने खुद को रेलवे में पंजीकृत फर्म "कृष्णा इंटरप्राइजेज" का संचालक बताया और दावा किया कि वह 35 लाख रुपये में रेलवे की पेंट्रीकार का ठेका दिला सकता है। इस झांसे में आकर सोनू ने 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच 27 लाख 32 हजार रुपये जितेंद्र के खाते में ट्रांसफर किए और 14 फरवरी को उसे सात लाख रुपये नकद भी दे दिए।
रुपये लेने के बाद जितेंद्र टालमटोल करने लगा। जब सोनू ने 26 मार्च को अपना पैसा वापस मांगा तो जितेंद्र ने गालीगलौज की और लखनऊ आने पर जान से मरवाने की धमकी दी। व्यापारी की शिकायत पर लखनऊ पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।