वाराणसी : शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का लालच देकर व्यापारी से ठग लिए 32 लाख, साइबर क्राइम पुलिस कर रही छानबीन 

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर मुनाफा का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने व्यापारी से 32 लाख रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी को मामले की जानकारी हुई तो साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

विश्वेश्वरगंज निवासी व्यापारी राधे कृष्ण अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर 2024 को फेसबुक के माध्यम से उनकी जान-पहचान जयपुर की प्रीति शर्मा से हुई थी। प्रीति ने उन्हें विदेशी कंपनी ब्रिच गोल्ड कैपिटल के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करने का सुझाव दिया। बताया कि 10 से 25 प्रतिशत तक मुनाफा होगा। 

प्रीति की बातों में आकर उन्होंने कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराया। शुरुआत में उन्होंने 50 हजार रुपये का निवेश किया तो उन्हें अगले दिन 10 प्रतिशत मुनाफा दिया गया। इससे उनका विश्वास बढ़ा और धीरे-धीरे उन्होंने 32 लाख रुपये का निवेश कर दिए। अब प्रीति सहित जितने भी लोगों से उनकी बातचीत हुई थी, उन सभी का मोबाइल स्विच्ड ऑफ है। 

इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन/ अपराध प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा पैसा होल्ड हो जाए और आरोपित पकड़े जाएं।

Share this story