वाराणसी : साइड मिरर टच होने पर भड़के सिपाही ने व्यापारी को कार से उतारकर की पिटाई, डीसीपी ने किया सस्पेंड

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी हाईवे पर कार का साइड मिरर टच होने से भड़के सिपाही ने कार सवार व्यापारी को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की। इस दौरान मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पिटाई के चलते व्यापारी को कई जगह चोटें आईं। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद सिपाही विलम कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
व्यापारी रविशंकर वर्मा कार से अपनी पत्नी, बड़ी बहन और बेटी-बेटे को लेकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान डाफी हाईवे पर कार का साइड मिरर बगल में खड़े लंका थाने में तैनात सिपाही विमल कुमार के शरीर को टच कर गया। आरोप है कि इससे सिपाही भड़क गया और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा।
उसने व्यापारी को कार से खींचकर बाहर निकाला और बगल में स्थित पुलिस चौकी में ले जाकर जमकर पिटाई की। इससे व्यापारी को शरीर पर कई जगह चोटें आईं। व्यापारी ने समीप के निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया। वहीं पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। कहा कि घटनास्थल के समीप सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनके फुटेज के आधार पर जांच कर उच्चाधिकारी मनबढ़ सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।