वाराणसी : गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर गैस प्लांट के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोनू चिउरापुर गांव में एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था।
मोनू अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी गलत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोनू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण और युवक मौके पर जुट गए और आक्रोश में आकर वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों के हंगामे और बवाल के चलते फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।