वाराणसी में सड़क पर गिरा मकान का छज्जा, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दुर्गाकुंड क्षेत्र के घसियारी टोला के पास एक मकान का छज्जा अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

vns

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे से कुछ मिनट पहले तक वहां 6-7 लोग खड़े थे, लेकिन अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। यदि यह कुछ मिनट पहले हुआ होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

vns

मकान निर्माण के चलते हुआ हादसा

दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरा हुआ छज्जा संतोष कुमार गुप्ता (पुत्र स्व. माता प्रसाद गुप्ता) के मकान का था। उनके मकान के दूसरे तल पर निर्माण कार्य चल रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, मकान की छत का निर्माण पहले किया गया था, लेकिन छज्जे का ढलाई बाद में कराई गई, जिससे दीवार कमजोर हो गई थी। कमजोर संरचना के चलते छज्जा सड़क पर गिर गया।

vns

vns
 

Share this story